चांद. प्रखंड अंतर्गत सिरहिरा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की उनके घर में ही ईंट आदि से सिर पर मारकर हत्या करने की घटना सामने आयी है. मृत व्यक्ति की पहचान सिरहिरा गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय श्री बिंद के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद हो गये. साथ ही इस घटना की सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा चांद थाना को दी गयी. इसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची चांद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया. मृतक की बहू ने पुलिस को बताया कि रात को खाना देकर गयी थी, लेकिन जब सुबह में गयी, तो वे मृत अवस्था में पड़े थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह में सात बजे इस घटना की सूचना मिली. मौके पर पुलिस बल को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है. एक आंख में काफी चोट थी, वहीं ललाट कुचला हुआ लग रहा था. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, श्री बिंद कबाड़ी का काम करते थे और उसी काम से वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके तीन बेटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

