11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया.

चैनपुर. मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा गर्भवती महिलाओं को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में चिकित्सकों व एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन, खून की जांच, कोरोना सहित गर्भावस्था से संबंधित सभी आवश्यक जांच की गयी. जांच के क्रम में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें विशेष निगरानी व नियमित उपचार के दायरे में रखा गया. एचआरपी श्रेणी में आने वाली महिलाओं की प्रतिमाह जांच सुनिश्चित की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता को समय रहते रोका जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ वे महिलाएं ले सकती हैं, जिनका गर्भ तीन से छह माह का है. इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीकरण कराना होता है. पंजीकृत महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, सभी जरूरी जांच तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि आशा को निर्देश दिया गया है कि वे एचआरपी महिलाओं के घर पंद्रह दिन या एक माह में भ्रमण कर उनकी स्थिति पर नजर रखें. जांच के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने, नियमित जांच कराने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने का निर्देश दिया गया. शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सक, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel