12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 601 आवास लाभुकों के खाते में भेजे गये रुपये

धानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के 601 लाभुकों के खाते में एकमुश्त प्रथम किस्त की दो करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपये की राशि भेजी गयी.

भभुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के 601 लाभुकों के खाते में एकमुश्त प्रथम किस्त की दो करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपये की राशि भेजी गयी. प्रथम किस्त की यह राशि कैमूर सहित पूरे बिहार में ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार द्वारा आवास योजना के लाभुकों के खाते में रिमोट के माध्यम से डाला गया. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में सरकार द्वारा आवास से वंचित लाभुकों के लिए आवास पल्स टू योजना आरंभ कराया गया है. इसके तहत 8541 लाभुकों को सरकारी आवास दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से प्रशासनिक स्तर पर 7951 आवासों को स्वीकृति भी दी जा चुकी है. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ग्रामीण विकास विभाग के एमआइएस पदाधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि पूर्व से तय तिथि के अनुसार पूरे बिहार में आवास योजना के लाभुकों के मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार पांच मार्च को कैमूर के 3202 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की एक मुश्त राशि लगभग साढे 12 करोड़ भेजी गयी थी. उसी क्रम में सोमवार को भी बचे लाभुकों में से 601 लाभुकों के खाते में फिर से एकमुश्त प्रथम किस्त के दो करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपये की राशि भेजी गयी है. उन्होंने बताया इसके साथ सोमवार को भी जिन लाभुकों ने अपने आवास पूर्ण कर लिये हैं उनको सांकेतिक चाभी और जिन लाभुकों के आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं, उन लाभुकों को स्वीकृत पत्र भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वीकृत आवासों में से चालू वित्तीय वर्ष में 2367 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है और कुल 7155 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, 3404 लाभुकों को दूसरे किस्त का भुगतान तथा 2723 लाभुकों को तीसरे किस्त का भी भुगतान किया जा चुका है. साथ ही आवासों को पूर्ण कराने के लिए भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लगातार आवास योजना का अनुश्रवण करने तथा आवास सहायकों को प्रति दिन लाभुकों के आवास की माॅनीटरिंग करने का भी निर्देश दिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel