चैनपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में चॉकलेट का लालच देकर स्कूल से लौटे आठ वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. शुक्रवार को सामने आये इस मामले के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त घटना की सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ शिव शंकर कुमार तत्काल चैनपुर थाना पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चैनपुर पुलिस के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी़ पुलिस द्वारा सूचना मिलने के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार की दोपहर स्कूल से पढ़कर घर आया आठ वर्षीय बच्चा घर पर चॉकलेट की जिद करने लगा. उसकी जिद से परेशान उसके घर वालों द्वारा उसे कुछ पैसा देकर चॉकलेट के लिए दुकान भेजा गया. वह दुकान पहुंचता उससे पहले ही एक बाइक सवार युवक द्वारा उसे रोक कर उसे चॉकलेट की लालच दी गयी. युवक के द्वारा दी गयी चॉकलेट की लालच में बच्चा फंस गया और उसके साथ चल पड़ा. बाइक सवारी युवक द्वारा बच्चों को एक सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. इस घटना के बाद रोते हुए बच्चा अपने घर पहुंचा और सारी बात घरवालों को बतायी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों बच्चे को लेकर थाना पहुंचे. बच्चों के साथ हुई इस कृत्य को देखते हुए थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी, जिसके बाद एसडीपीओ शिव शंकर कुमार चैनपुर थाना पहुंचे. उनके द्वारा परिजनों से बातचीत करते हुए बच्चे की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि हुई. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

