मोहनिया शहर. यूपी की तरह ही अब बिहार में भी एनएच-19 की सडकें लाइट से रोशन हो जायेगी. अब बिहार में भी एनएच-19 सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर दोनों तरफ लाइटें लगनी शुरू हो गयी है. संभवत इसी माह के अंत या नवंबर माह तक सभी लाइट को चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि जिले के कुदरा प्रखंड स्थित पुसौली बाजार के पास एनएच-19 पर आखिरकार हाई मास्ट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. देश की सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक सड़कों में से एक दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) अब इस हिस्से में अंधेरे से मुक्त होकर रोशनी में जगमग हो जायेगी. इसके पहले कैमूर जिले में स्थित एनएच 19 सड़क और उसके आसपास का इलाका शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता था. सड़क पर रोशनी नहीं रहने के कारण ट्रकों व भारी वाहनों के चकाचौंध व तेज हेडलाइटों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रह रही थी. लेकिन, अब सड़क के बीच लाइटें लगाने का कार्य कुदरा के पुसौली बाजार में शुरू कर दिया गया है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि यूपी के सभी जगहों पर एनएच 19 पर लाइटें लग गयी हैं, लेकिन बिहार में नहीं लगायी गयी थी. इसे लेकर कुछ दिन पहले प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद एनएचएआइ ने संज्ञान लिया और अब लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है. एनएच-19 पर हर जगह स्ट्रीट लाइटें लगायी जा रही हैं, इससे रात में दुर्घटनाओं में काफी कमी आयेगी. व्यापारियों और वाहन चालकों को भी सुरक्षित माहौल मिलेगा. यह हाइवे दिल्ली से शुरू होकर आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, कैमूर, गया होते कोलकाता तक जाती है. इस मार्ग पर रोज हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिले की एनएच 19 सड़क अंधेरे में रहने से हमेशा एक ब्लैक स्पॉट की तरह बना हुआ था. अब लाइट लगने से न केवल कैमूर बल्कि पूरे बिहार से गुजरने वाले यात्रियों को फायदा होगा. लोगों का कहना हैं कैमूर जिले में एनएच-19 का पूरा हिस्सा हमेशा अंधेरे में डूबा रहता था, कई हादसे भी हुए हैं. अब हाइवे पर लाइट लगने से न सिर्फ दुर्घटनाएं कम होंगी, बल्कि व्यापार व यातायात दोनों में लोगों को काफी राहत मिलेगी. # राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइटें लगने से दुर्घटना से मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

