कुदरा. गुरुवार को नगर पंचायत के लालापुर व भभुआ मोड़ के पास आरओबी के नीचे अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया. वहीं, सर्विस सड़क के किनारे दुकानों व मकान के बाहर लगाये गये छज्जा को भी तोड़ दिया गया. प्रशासन के निर्देश पर हटाये जा रहे अतिक्रमण से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था. प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम से शहरवासियों को एक नयी ऊर्जा मिली है. इधर, अतिक्रमण से शहर में गंदगी के साथ ही आम राहगीरों को सड़क से आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प सरकार व प्रशासन के लिए आवश्यक कदम माना जा रहा है. इसके तहत बुलडोजर चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. उक्त अवसर पर काफी संख्या में पुलिस बल के साथ कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज, अंचलाधिकारी नारायण प्रसाद सहित अन्य कर्मी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

