भगवानपुर. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव के पहाड़ी से लगे हिस्से में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में दो पक्षों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. इस मामले में मिली सूचना पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की. प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस के डायल-112 नंबर पर मैसेज मिला था कि उक्त कॉलेज के बच्चे किसी बात को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद डायल 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, मामूली रूप से घायल छात्र को मंगलवार की रात इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया. उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, किसी छोटी-मोटी बात को लेकर छात्रों ने आपस में मारपीट की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रिंसिपल से भी बात की गयी. मगर उनके द्वारा थाने में किसी तरह का आवेदन नहीं देने की बात कहते हुए कहा गया कि अपने स्तर से मीटिंग करके इस मामले सुलझा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है