मोहनिया शहर. स्थानीय प्रखंड के सियापोखर गांव में नवनिर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का सोमवार को मोहनिया विधायक संगीता कुमारी द्वारा उद्घाटन किया गया, जिससे अब शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी. मालूम हो कि दो करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण सियापोखर विद्यालय परिसर में कराया गया था. इसका विधिवत उद्घाटन मोहनिया विधायक संगीता कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान काफी लोग उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग की गयी थी. विधानसभा में इस मामले को उठाया गया था, जिसके आलोक में दो करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया गया था, जिसमें बाउंड्री और तीन मंजिला भवन शामिल है, अब छात्रों को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है