भभुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले में हाल में ही कराये गये सर्वे में आवास योजना से वंचित चल रहे पुरुष लाभुकों की अपेक्षा महिला लाभुकों की संख्या लगभग चार गुना अधिक पायी गयी है. नये सर्वे में अब तक आवास योजना के लाभ से वंचित चल रही महिला लाभुकों की संख्या एक लाख 10 हजार 886 पायी गयी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रति वर्ष सरकार स्तर से प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है और लक्ष्य के अनुसार जिले में आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जाता है. बावजूद इसके बहुत से ऐसे लोग छूट भी जाते हैं, जिनको आवास की पात्रता रखते हुए भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है. इसे देखते हुए ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा 2024 में आवास प्लस योजना दो शुरू कराया गया था. यह सर्वे इसी माह 16 मई को समाप्त भी हो गया. पंचायत स्तर पर कराये गये इस सर्वे में आवास योजना के लाभ से वंचित चल रहे महिला तथा पुरुष लाभुकों की संख्या एक लाख 44 हजार 393 पायी गयी, जिसमें पुरुष लाभुकों की संख्या मात्र 33507 है. जबकि, आवास योजना से वंचित महिला लाभुकों की संख्या 110886 पायी गयी है. इस तरह आवास योजना में सरकार से दिये जाने वाले आवास की मालकिन अधिकांश महिलाओं को ही बनाया गया है. इस तरह सबसे अधिक महिला लाभुकों की संख्या भभुआ प्रखंड में तथा सबसे कम महिला लाभुकों की संख्या अधौरा प्रखंड में है. हालांकि, इन लाभुकों का अभी सत्यापन कराया जाना बाकी है. सत्यापन कराये जाने के बाद ही इन महिला लाभुकों में से योग्य पाये गये महिला लाभुकों को सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. महिला लाभुकों की प्रखंडवार संख्या प्रखंड लाभुकों की संख्या अधौरा 5712 भभुआ 17322 भगवानपुर 6436 चैनपुर 17255 चांद 11056 दुर्गावती 7805 कुदरा 8611 मोहनिया 12989 नुआंव 8219 रामगढ़ 8405 रामपुर 7436 इन्सेट नये सर्वे में घर बनाने के लिए 1989 लाभुकों के पास नहीं है जमीन भभुआ. जिले में गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए कराये गये नये सर्वे में 1989 लाभुकों के पास घर बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं है. ऐसे में जब वास स्थल क्रय योजना या भी सरकारी भूमि का आंवटन इन गरीब परिवारों को नहीं किया जाता है, तो इनका सरकारी आवास बनने का सपना अधूरा रह जायेगा. ये सभी लाभुक ऐसे हैं जो कहीं न कहीं सरकारी जमीन सरकार के पुराने जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन के बरामदे से लेकर कहीं भी झोपड़ी झुग्गी डालकर सिर को छांव दिये हुए हैं. सबसे अधिक भूमिहीन लाभुकों की संख्या भभुआ प्रखंड में 452 तथा सबसे कम भूमिहीन लाभुकों की संख्या अधौरा प्रखंड में 30 पायी गयी है. इसी तरह नये सर्वे में आवास योजना से अब तक वंचित चल रहे शारीरिक रूप से अक्षम या दिव्यांग लाभुकों की संख्या भी 25554 पायी गयी है. उन्हें सरकार के आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है. जहां तक अन्य श्रेणी की बात है तो आवास योजना के नये सर्वे में आवास योजना से वंचित चल रहे एसटी वर्ग के लाभुकों की संख्या आठ हजार 54, एससी वर्ग के लाभुकों की संख्या 41083 तथा सामान्य वर्ग के लाभुकों की संख्या 95257 पायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है