चैनपुर. थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई के साथ मारपीट की. इस मारपीट के बाद घायल छोटा भाई चैनपुर थाना पहुंचा, जहां उसके द्वारा इस मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. घायल व्यक्ति मदुरना गांव निवासी स्व किशोर राम का पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है. थाने में आवेदन देकर राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा था, तभी जमीन विवाद को लेकर उसके बड़े भाई मुकेश राम उनकी पत्नी कुंती देवी व उनके पुत्र मोहित कुमार घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. शोरगुल सुनकर उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी पुष्पा देवी आयी, तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह भी घायल हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

