29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरखर में विद्यालय की जमीन पर जबर्दस्ती कुछ लोग बना रहे हैं मकान?

रखर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के पश्चिम तरफ अवस्थित विद्यालय की भूमि पर कुछ ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से बलपूर्वक पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा है

मोहनिया सदर…. भरखर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के पश्चिम तरफ अवस्थित विद्यालय की भूमि पर कुछ ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से बलपूर्वक पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य शिक्षक कार्य स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने का आग्रह गृह स्वामी से किया. हालांकि, गृह स्वामी शिक्षकों की बात मानने के लिए राजी नहीं हुए, उनका कहना है कि वे अपनी जमीन में निर्माण कार्य कर रहे हैं. जबकि, प्रधानाचार्य का कहना है कि पूर्व में विद्यालय की भूमि की मापी कर सीमांकन किया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग विद्यालय की भूमि में जबर्दस्ती कब्जा करने की नियत से घर का निर्माण कर रहे हैं, जिसको लेकर प्रधानाचार्य द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगायी गयी है. इसी वर्ष विगत 18 फरवरी को भरखर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय की भूमि का सीमांकन अंचल अमीन से कराया गया था, साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराने का आग्रह किया गया था. क्योंकि उक्त विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है, जिसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर भू मापी के बाद चहारदीवारी का निर्माण कराने के लिए लगभग 23 लाख रुपये का एस्टीमेट भी तैयार किया गया है, लेकिन अभी तक चहादीवारी के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. यहां विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के लिए भी अब एक नया सिर दर्द बन गया है. # रास्ते के पेच में उलझ गया चहारदीवारी का निर्माण उक्त विद्यालय के पीछे यानी उत्तर तरफ भरखर के कुछ किसानों की रैयती जमीन है, जिस पर खेती का कार्य किया जाता है. इसको लेकर कुछ किसानों द्वारा अपने खेतों तक ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण ले जाने के लिए विद्यालय की भूमि में ही दस फीट चौड़े रास्ते की मांग की जा रही है, जो विद्यालय की चहादीवारी निर्माण में सबसे बड़ा पेच बना हुआ है. चहारदीवारी के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किये जाने के बाद भी रास्ता को लेकर उत्पन्न समस्या विद्यालय की घेराबंदी में सबसे बड़ी बाधा बनी है. यहां विद्यालय के इस गंभीर मामले को सुलझाने की दिशा में प्रशासन भी कोई ठोस पहल नहीं कर रही है, यदि प्रशासन द्वारा इस पर गंभीरता से विचार किया जाता तो विद्या के मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक निजी मकान का निर्माण नहीं कराया जाता. # बोले प्रधानाचार्य इस संबंध में प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि विद्यालय की भूमि का मापी कर सीमांकन किया गया है, चहारदीवारी के निर्माण के लिए लगभग 23 लाख रुपये का एस्टीमेट भी बना हुआ है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा. यहां अब कुछ लोग विद्यालय की जमीन में अवैध रूप से पक्का मकान बना रहे है, जिसे लेकर रोक लगाने के लिए मेरे द्वारा अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. ..प्रधानाचार्य ने डीइओ व सीओ आवेदन देकर निर्माण रोकने की लगायी गुहार # भरखर में सीएम की प्रगति यात्रा से पहले जमीन की करायी गयी थी मापी # कुछ ग्रामीण विद्यालय की जमीन में कर रहे हैं रास्ते की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel