17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : न्याय संगत से अर्जित धन में भगवान का होता निवास

खंड क्षेत्र अंतर्गत नेवरास गांव में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का छह दिवसीय आयोजन किया गया है. महान संत लक्ष्मी प्रपन्न श्रीमद् जीयर स्वामी जी के पावन सानिध्य में संपन्न हो रहे यज्ञ अनुष्ठान में एक ओर जहां विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में यज्ञशाला में मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी जा रही है,

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नेवरास गांव में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का छह दिवसीय आयोजन किया गया है. महान संत लक्ष्मी प्रपन्न श्रीमद् जीयर स्वामी जी के पावन सानिध्य में संपन्न हो रहे यज्ञ अनुष्ठान में एक ओर जहां विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में यज्ञशाला में मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी जा रही है, वहीं देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से पधारे संतों के प्रवचन से उपस्थित जन समुदाय लाभान्वित हो रहा है. शनिवार को अपने प्रवचन के क्रम में जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा अनीति, अन्याय तथा अधर्म से अर्जित किये गये धन में कलयुग का वास होता है, जबकि न्याय संगत तथा नीति पूर्ण व विवेक से अर्जित किये गये धन में भगवान का निवास होता है. अनेक उदाहरण द्वारा स्वामी जी ने इसे सिद्ध भी किया. आगे स्वामी जी ने कहा कि अहंकार के कारण जीवन भर के अर्जित पुण्य यश तथा कीर्ति धूमिल हो जाते हैं तथा उसका प्रतिफल मनुष्य को भोगना पड़ता है. महाभारत कथा के दृष्टांतों द्वारा स्वामी जी महाराज ने अहंकार तथा अविवेक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की. जैसा कि ज्ञात है पूज्य स्वामी जी के पावन सानिध्य में प्रखंड अंतर्गत नेवरास गांव में लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सुनिश्चित है. इसी क्रम में कल पूज्य चरण के आगमन यज्ञ स्थल पर हुए तथा कथा का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में पधारे बैकुंठ नाथ स्वामी चतुर्भुज स्वामी तथा मुक्तिनाथ स्वामी की भक्तिमय व संगीतमय कथा से श्रोता आत्म विभोर हो रहे हैं. बड़ी संख्या में माताएं तथा अन्य श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे हैं. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया भक्तों के लिए भोजन, पेयजल तथा विश्राम की समुचित व्यवस्था की गयी है. स्वामी जी ने प्रात काल की आरती का समय 7:00 बजे से तथा अपने प्रवचन का समय शाम 6 से 7 तक निर्धारित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel