23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी की जांच करा पोषक तत्वों का करें प्रयोग

प्रखंड क्षेत्र की पसाई पंचायत के एकौनी व बेलांव पंचायत के करौंदा गांव में सोमवार को अलग अलग समय पर शारदीय खरीफ कृषि जन कल्याण किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र की पसाई पंचायत के एकौनी व बेलांव पंचायत के करौंदा गांव में सोमवार को अलग अलग समय पर शारदीय खरीफ कृषि जन कल्याण किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को अपनी मिट्टी की पहचान कर उसका परीक्षण कराकर उचित मात्रा में सिर्फ जरूरी पोषक तत्वों का प्रयोग कर अधिक उपज लेने पर जोर दिया गया. किसानों को संबोधित करते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक अमन सिंह ने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच कराकर उन्हीं पोषक तत्वों के प्रयोग पर बल दें, जिसकी वास्तव में आवश्यकता है. चौपाल में किसानों से कहा कि आपलोग जैविक खेती अपनाएं और हर हाल में खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं, ताकि मिट्टी में किस तत्व की कमी है पता चल सके. इसके लिए जांच की सुविधा केंद्र के प्रयोगशाला में मुफ्त उपलब्ध है. उन्होंने किसानों से कहा कि खेती के तौर-तरीकों व वातावरण में हुए बदलाव का असर मिट्टी व पानी दोनों पर पड़ा है. जागरूकता के अभाव में यह समस्या कम होने के बजाय बढ़ेगी. अभी भी वक्त है कि हम संभल जाएं, ताकि स्थिति और न बिगड़ सके. उन्होंने बताया कि कई किसान सिंचाई के दौरान खेत में पानी को कई कई दिन तक जमा रखते हैं, जबकि ऐसा नहीं करनी चाहिए. इससे जमीन के ऊपरी परत में लवण की मात्रा बढ़ जाती है और इस कारण जमीन उपज लेने के लायक नहीं रह जाती है. उन्होंने कहा कि इस बात को हर हाल में तय कर लें कि खाद व उर्वरक का प्रयोग मिट्टी की जांच के पश्चात मिले नतीजों पर की गयी सलाह के अनुसार ही करें. साथ ही कहा कि रसायनिक उर्वरक की जितनी मात्रा की आवश्यकता हो उतनी मात्र ही डालें. जहां तक संभव हो हरी खाद जिसमें ढैंचा, सनई आते हैं उसका प्रयोग करें. इसके अलावा गोबर की खाद भी खेत में अवश्य डालें. जैविक खाद की जितनी अधिक मात्रा डालेंगे, खेत में उतने अधिक समय तक उत्पादकता बनी रहेगी. इसके साथ ही कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह ने चौपाल सभा में कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. विभाग की योजनाओं में विशेष कर महिला किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया. चौपाल में कृषि यांत्रिक, पीएम किसान निधि योजना, डीजल सब्सिडी योजना, बायोगैस योजना से लाभ के बारे में जानकारी दी. बीटीएम गीता कुमारी द्वारा उच्च गुणवत्ता के बीज का उपयोग, किसान पुरस्कार योजना, कौशल विकास कार्यक्रम, श्रीविधि धान की सीधी बुवाई पर चर्चा करते हुए पशुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उसके बाद किसान सलाहकारों कृषि संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कृषि यंत्र के सब्सिडी के साथ यंत्र की जानकारी दी गयी. मौके पर चौपाल में महिला पुरुष किसान सहित कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे. …एकौनी व करौंदा में खरीफ कृषि जन कल्याण किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन जैविक खाद डालने से खेतों की अधिक समय तक बनी रहेगी उत्पादकता किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी व योजनाओं की दी गयी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel