भभुआ सदर. भाई द्वारा राइस मिल के नाम पर लिये गये लोन का बैंक से सेटलमेंट करा देने के नाम पर एक व्यक्ति को दो जालसाजों द्वारा 11 लाख 57 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सेटलमेंट की जानकारी लेने संबंधित बैंक जाने के बाद पीड़ित को इसकी जानकारी हुइ्र. मामले में भभुआ शहर के वार्ड 25 निवासी विजय चौहान के बेटे राकेश चौहान ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया कि उसके भाई अजय चौहान ने खुशी राइस मिल के नाम से पीएनबी बैंक से लोन लिया था, लेकिन लोन की राशि चुकता नहीं करने के चलते वह घर और राइस मिल छोड़कर भाग गया. लोन चुकता नहीं करने के चलते बैंक उसके पास नोटिस भेज रहा था. इसी दौरान उसके पूर्व से परिचित बेलांव थानाक्षेत्र के बसुहारी गांव निवासी राम बड़ाई चौबे का बेटा ब्रजेश चौबे और राजीव रंजन नाम के व्यक्ति उससे मिले. ब्रजेश चौबे ने आरोपित राजीव रंजन को बैंक का अधिकारी बताते हुए लोन का सेटलमेंट करा कर समाप्त करा देने की बात कही. पूर्व परिचित होने की वजह से उसने विश्वास कर लिया और चेक आदि के माध्यम से उसने कई बार में कुल 11 लाख 57 हजार रुपये उसे दे दिये. इसके बाद उसने जब ब्रजेश दुबे से लोन चुकता हो जाने का कागजात मांगा, तो उसके द्वारा कागजात भी दिया गया. जब वह कागजात लेकर बैंक पहुंचा तो जानकारी हुई कि लोन चुकता होने का दिया गया कागजात फर्जी है. इसके बाद उसने परिचित और आरोपित ब्रजेश चौबे को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. मामले में पीड़ित ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने फर्जीवाड़ा मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है