25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : पूर्व मुखिया को रौंदने की कोशिश करनेवाला पशु तस्कर गिरफ्तार

भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां को बीते गुरुवार की तड़के सुबह पशु तस्करों द्वारा पिकअप व बोलेरो समेत दो चारपहिया वाहनों से रौंदने की कोशिश करने के मामले में प्रभारी थानाअध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर. भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां को बीते गुरुवार की तड़के सुबह पशु तस्करों द्वारा पिकअप व बोलेरो समेत दो चारपहिया वाहनों से रौंदने की कोशिश करने के मामले में प्रभारी थानाअध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी इमामु मियां पिता स्व खलील मियां बताया गया है. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां मॉर्निंग वॉक के बाद स्थानीय थाना चौक के मुंडेश्वरी गेट के निकट लगाये गये फुटपाथी दुकान पर आमजनों के साथ चाय पी रहे थे, तभी बोलेरो व पिकअप पर सवार करीब 10 पशु तस्करों द्वारा उन्हें उस वक्त दोनों वाहनों से रौंदने की कोशिश की गयी थी. हालांकि पूर्व मुखिया खतरे को ससमय भांपते हुए बगल में ही बने यात्री चबूतरे पर आनन-फानन में चढ़कर खुद की जान बचाने में सफल रहे थे. यही नहीं बल्कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस दौरान चौराहे पर चाय पीने व सुबह-सुबह टहलने वाले लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी थी. लोग तस्करों के वाहनों की चपेट में आने के भय से थाना चौराहे के अलग-अलग हिस्सों में भागने लगे थे. तीव्र गति की वजह से पशु तस्करों के वाहन भागने के क्रम में सड़क के किनारे खड़े कई सवारी वाहनों में भी टक्कर मारते हुए निकले, इससे पहले कि चौराहे पर खड़े लोग कुछ समझ पाते, पशु तस्कर भभुआ व मुंडेश्वरी पथ के माध्यम से अपने वाहनों को लेकर भाग चुके थे. इस घटना के तत्काल बाद पूर्व मुखिया गब्बर मियां अपने समर्थकों व प्रत्यक्षदर्शियों को लेकर थाने पहुंचे तथा पुलिस को आवेदन देकर टोड़ी गांव निवासी इमामु मियां व उनके चार पुत्र क्रमशः नवाजु मियां, लड्डू मियां, लड्डन मियां, व नुरु मियां तथा अज्ञात करीब 10 लोगों के विरुद्ध उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी व आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की उन्होंने पुलिस से गुहार लगायी थी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया रविवार की अहले सुबह इस मामले के नामजद इमामु मियां को अधौरा पहाड़ी चढ़ाई वाले हिस्से में स्थित वनसत्ती देवी घाटी में वन विभाग द्वारा बनाये गये चेकपोस्ट के निकट से गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि, शेष सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel