भभुआ शहर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कैमूर (भभुआ), द्वारा एक बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया है कि जिले के निर्धन व बेसहारा बच्चे जो विभिन्न कारणों से आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गये हैं, उनकी पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने व आधार नामांकन की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु एक साथी समिति का गठन किया जायेगा. यह समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में कार्य करेगी तथा समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. साथ ही कहा कि आधार नामांकन से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत का समाधान चाहते हैं तो विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में संपर्क करें, अथवा मोबाइल नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

