10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई गांव के घरों में भरा बाढ़ का पानी

लगातार वर्षा होने से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई गांवों में कई कच्चे घर गिरने की घटना भी सामने आयी है

चांद. लगातार वर्षा होने से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई गांवों में कई कच्चे घर गिरने की घटना भी सामने आयी है. कई गांव में लोगों के घरों में पानी भर गया है. साथ ही सड़कें पानी में डूब जाने से लोग पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं. घर में पानी भर जाने से काफी सामान के नुकसान भी हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र के किलनी, कोनहरा, चांद, भरूहिया, पाढ़ी, कलौरा, इचाव, दीवाने, लोहदन आदि कई गांवों में वर्षा का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. साथ ही किसानों की लगी सैकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूबा रहने से लोगों की चिंता काफी बढ़ गयी है. कोनहरा गांव में चारों तरफ पानी भर गया है. गलियों में और लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, स्थिति यह है कि जिनके पास पक्का मकान नहीं है वे अपना जरूरी सामान लेकर नहर पर रह रहे हैं, साथ ही अपने गाय भैंसों को भी नहर पर लाकर बांधा गया हैं. = किलनी में ग्रामीणों ने किया रोड जाम लगातार बरसात होने से बाढ़ की स्थिति बनी है. घरों में पानी भरने की स्थिति में किलनी गांव के काफी संख्या में लोगों ने चांद-भभुआ सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने पानी निकासी का आश्वासन देकर किसी तरह जाम हटवाया. इसके बाद प्रशासन जेसीबी की मदद से खोदकर जल निकासी की व्यवस्था में जुटी है. == जल निकासी का मार्ग बंद होने से बढ़ी समस्या चांद चौमुहानी के पास का नाला बंद है, वहीं चांद से मुसाखांड़ नहर की गहराई कम होने और निकासी के लिए पहले से पुलिया कम कर दिये जाने सहित प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी का मार्ग अवरूद्ध होने से बाढ़ की समस्या बनी हुई है. जल निकासी नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद, प्रखंड, अंचल तथा अन्य कार्यालय भी बाढ़ की चपेट में आ गये हैं और कार्यालय व परिसर पानी से घिरा हुआ है. = धान की फसल को होगा नुकसान लगातार हो रही वर्षा से प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी है, जिसके चलते धान की फसल पानी में डूबी है. इससे धान की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है. आवश्यकतानुसार समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है. —जल निकासी नहीं होने से सीएचसी, प्रखंड-अंचल कार्यालय भी बाढ़ की चपेट में घरों में पानी भरने से अपने मवेशियों के साथ नहर पर रह रहे कोनहरा के लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel