30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : सरैया विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक निलंबित

स्कूल में छात्राओं द्वारा गुरुजी को भोजन परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. इसका प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर डीएम सावन कुमार ने उक्त मामले पर संज्ञान लिया है.

भभुआ नगर. स्कूल में छात्राओं द्वारा गुरुजी को भोजन परोसने का वीडियो वायरल हुआ था. इसका प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर डीएम सावन कुमार ने उक्त मामले पर संज्ञान लिया है. डीएम ने तत्काल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता को आदेश दिया कि उक्त मामले की जांच कर दोषी पाये जाने वाले सभी शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करें. इधर, जिला पदाधिकारी के आदेश पर डीपीओ स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने भगवानपुर प्रखंड के सरैया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नगीना सिंह सहित तीन बीपीएससी शिक्षक व एक विशिष्ट शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया है. दरअसल, मामला यह है कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सरैया विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विद्यालय के वर्ग कक्ष में बैठकर भोजन का आनंद लिया जा रहा था, जबकि वेटर के रूप में गुरु जी को खाना विद्यालय की छात्राएं परोस रही थी. हालांकि, इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर प्रभात खबर ने खाना परोस रही छात्रा का अनैतिक तरीके से शिक्षक पकड़ रहे हाथ – शीर्षक से शनिवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आये और डीएम के आदेश पर तत्काल विद्यालय पहुंचकर उक्त मामले की जांच की गयी. जांच में मामला सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया. इसमें नंदकुमार, सुभाष चंद्र, चनरधान राम, राम नगीना सिंह व श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं. गौरतलब है कि सरैया विद्यालय के गुरुजी को छात्राओं के हाथ खाना खाना व अनैतिक रूप से छात्रा का हाथ पकड़ना महंगा पड़ा. छात्राओं के हाथों खाना खाने के मामले में सभी गुरुजी लोगों को निलंबित होना पड़ा. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि डीएम के आदेश पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित ऐसे सभी शिक्षकों को चिह्नित कर निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel