कुदरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के समीप रविवार को एक गैस टैंकर में अचानक आग लग गयी, जिसके कारण चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धू-धूकर जल रहे टैंकर को देख पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों तरफ के वाहनों के परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. सूचना पर पहुंची दमकल के वाहन की मदद से करीब 45 मिनट तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर मोहनिया की तरफ से एक गैस टैंकर सासाराम की तरफ जा रहा था, जैसे ही टैंकर कर्मा गांव के समीप पंहुचा, तो इसमें तेज आवाज होने लगी. इसके बाद टैंकर कुछ दूर जाकर रुक गया और उसमें अचानक आग लग गयी. इसे देख टैंकर चालक वाहन को छोड़ कर भाग निकला. इधर, बीच सड़क पर खड़े गैस टैंकर को धू-धूकर जलते देख इसकी सूचना स्थानीय लोग द्वारा थाने को दी गयी. इसकी सूचना पर कुदरा थाने की पुलिस थाना के दमकल वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची, साथ ही लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जीटी रोड पर दोनों तरफ के वाहनों को काफी दूर ही रोक दिया और दमकल वाहन की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. लेकिन, दमकल के छोटा वाहन होने के कारण काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया गया, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया. # गैस टैंकर में आग लगने से सहमे रहे लोग दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर परिचालन के दौरान रविवार को एक गैस टैंकर में लगी आग की घटना से आसपास के गांव के लोग सहित सड़क के किनारे स्थित होटल संचालक काफी सहमे रहे, तो कई होटल संचालक अपना होटल छोड़ कर वहां से भाग भी गये थे. आग लगने के बाद होटल संचालक से लेकर ग्रामीण परेशान रहे. हर कोई गैस टैंकर के नजदीक जाने से भी परहेज कर रहा था. लेकिन, दमकल कर्मियों व पुलिस के अथक प्रयास के बाद जब टैंकर में लगी आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया. # 45 मिनट तक वाहनों का परिचालन रहा बंद कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के समीप जीटी रोड पर चलते गैस टैंकर में लगी अचानक आग की घटना के कारण करीब 45 मिनट तक जीटी रोड पर सभी वाहनों का प्रचलन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. हालांकि, कई लोग पुलिस की बात को न मानकर जान जाेखिम में डालकर आग लगे टैंकर की बगल से होकर गुजर भी रहे थे, जिसे कुछ लोग जयपुर में हुई टैंकर गैस की घटना को याद करते हुए लापरवाही बताते दिखे. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया मोहनिया की तरफ से सासाराम की ओर जा रहे एक गैस टैंकर में अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों तरफ से गुजर रहे वाहनों को तत्काल रोका गया. आग बुझाने के बाद तब वाहनों की परिचालन शुरू किया गया. टैंकर खाली है या गैस भरा है, यह बता पाना मुश्किल है. क्योंकि, चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है