राधाखांड़ गांव में संदिग्ध हालत में मिला था अमित का शव एक आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी भगवानपुर. पुलिस ने अमित हत्याकांड मामले में पांच नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि विगत छह जनवरी की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने राधाखांड़ गांव निवासी अमित कुमार सिंह पिता स्वर्गीय रघुनाथ सिंह का संदिग्धावस्था में उसी के घर से शव बरामद किया था, तब पुलिस को छानबीन में पता चला था कि अमित कुमार सिंह अपने कुछ साथियों के साथ विगत 31 दिसंबर की रात आखरी वर्ष की समाप्ति व नववर्ष की शुरुआत को लेकर अपने घर में पार्टी मनाया था. इसके बाद से पांच जनवरी की रात तक अमित को किसी ने देखा था. आखिरकार अमित की काफी खोजबीन के उपरांत उसके नहीं मिलने पर छह जनवरी की सुबह अमित के परिजनों ने अमित के घर के दरवाजा का ताला तोड़ा और वे सभी उसके कमरे में गये, जहां की स्थिति देख सभी भौंचक्के रह गये. देखा गया कि अमित मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची, साथ ही फॉरेंसिक चलंत वाहन की टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने जहां मृतक का मोबाइल बरामद किया, वहीं डेड बॉडी का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर उसके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. डेडबॉडी काफी हद तक डिकंपोज हो चुका था, जिसको गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल से डेड बॉडी को पीएमसीएच पटना भेज दिया गया, जहां उसका अंत्य परीक्षण करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट पर किया गया. इधर, इस मामले को लेकर गुरुवार की देर शाम मृतक के चाचा रामेश्वर सिंह उर्फ लोहा सिंह ने थाने की पुलिस को आवेदन दे अमित की हत्या के संबंध में पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. इनमें स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रजापति व गंगा उर्फ चमरु साह, राधाखांड़ गांव निवासी शिवकुमार राम, भैसहीं गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी उर्फ मोहर बिंद तथा भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ शहर के वार्ड नंबर-दो (वीआइपी कॉलोनी) निवासी दुखंती साह के नाम शामिल हैं. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस सभी पांच आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले की पुष्टि करते हुए थानेदार चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नामजद पांच आरोपितों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष रह गये एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

