10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : कंटेनर के धक्के से घर लौट रहे पिता की मौत, पुत्र घायल

दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली स्थित टोल प्लाजा हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, कर्मनाशा दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली स्थित टोल प्लाजा के पश्चिम जीटी रोड पर बुधवार की देर शाम कंटेनर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा दिया. घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग व परिजन घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर, बनारस ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुत्र का इलाज चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के लुरपुरवा गांव के निवासी मनोज सिंह के रूप में की गयी. वहीं, हादसे में उनका पुत्र बिट्टू सिंह घायल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझकर जाम को हटाया. जानकारी के मोहनिया थाना क्षेत्र के लुरपुरवा गांव निवासी मनोज सिंह डिड़खिली स्थित एक कंपनी में कार्य करते थे. बुधवार की देर शाम ड्यूटी से छूटने के बाद मनोज सिंह अपने पुत्र बिट्टू सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप पहुंची, एक कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना में मनोज सिंह की बाइक कंटेनर के पिछले चक्के में फंस गयी और पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ जुट गयी और घटना से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया. साथ ही आनन-फानन में बाइक को चक्के से बाहर निकाल कर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत गंभीर देख पिता-पुत्र को चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. पुत्र का इलाज ट्राॅमा सेंटर बनारस में चल रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में कर लिया है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने करीब एक घंटा सड़क जाम रखा. इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया. बताया जाता है कि बिट्टू सिंह अपने पिता का इकलौता पुत्र है. वहीं, मनोज सिंह को एक पुत्री है. उसकी अभी शादी विवाह करना बाकी है. घटना को लेकर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. गांव के लोग रात में ही काफी संख्या में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि डिड़खिली के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मनोज सिंह की मौत हो गयी है. उनके पुत्र बिट्टू सिंह घायल है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कंटेनर को कब्जे में कर लिया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel