31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बाजार समिति भवन से किसानों को फायदा

kaimur news. डड़वा स्थित 52.27 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कृषि बाजार समिति भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान बाजार समिति परिसर में दर्जनों स्टॉल का भी निरीक्षण किया.

मोहनिया शहर. शहर में डड़वा स्थित 52.27 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कृषि बाजार समिति भवन का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग द्वारा लगाये गये दर्जनों स्टॉल का भी निरीक्षण किया. बाजार समिति परिसर के मानचित्र का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर काफी व्यापक इंतजाम किये गये थे. बिना पास वालों को अंदर जाने के लिए प्रवेश वर्जित किया गया था. निर्धारित समय के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरखर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से बाजार समिति पहुंचे, जिनके साथ जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, भभुआ विधायक भरत बिंद सहित कई लोग मौजूद रहे. सबसे पहले मुख्यमंत्री द्वारा कृषि उद्यान विभाग द्वारा चयनित किसान को चार उपकरणों के साथ ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गयी. इसके बाद कृषि विभाग के दर्जनों स्टॉल का निरीक्षण किया. नवनिर्मित बाजार समिति भवन का शिलापट्ट से पर्दा हटाकर उद्घाटन किया गया. परिसर में ही कई फल-सब्जियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ बाजार समिति के बनाये गये मानचित्र का अवलोकन किया. इस दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे.

बाजार समिति में केवल पांच मिनट रुके मुख्यमंत्री

मोहनिया शहर के डड़वा में स्थित बाजार समिति भवन के उद्घाटन व अन्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल 5 मिनट तक ही रुके. मंगलवार को बाजार समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में 11:27 में पहुंचे. बाजार समिति भवन के उद्घाटन के साथ-साथ स्टॉल के निरीक्षण व मानचित्र व सब्जी प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद 11:32 बजे भरखर गांव में बने हेलीपैड के लिए निकल गये. इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम से लेकर बाजार समिति तक को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

आनंद कुमार सिंह को दिया गया अनुदानित कृषि उपकरण

कृषि बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग की प्रदर्शनी में कृषि उद्यान विभाग द्वारा चयनित घटाव गांव निवासी आनंद कुमार सिंह को चार कृषि उपकरणों के साथ-साथ एक ट्रैक्टर अनुदानित दर पर दिया गया. इसकी चाबी व अनुदानित राशि का चेक मुख्यमंत्री द्वारा आनंद कुमार सिंह को सौंपा गया. इससे किसान काफी खुश दिखे.चार कृषि उपकरणों के साथ-साथ ट्रैक्टर की कीमत कुल 20 लाख रुपये है. इसमें सरकार की तरफ से 12 लाख का अनुदान दिया गया है.

कृषि विभाग ने लगाये थे दर्जनों स्टॉल

मोहनिया बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग के द्वारा एक दर्जन स्टॉल लगाये गये थे. इसमें कृषि विभाग, उदान निदेशालय कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इसमें फसल अवशिष्ट को नियंत्रित करने के लिए उपकरण, बेलर, सुपरसीडर, ड्रोन, ड्रिप इर्रिगेशन, स्प्रिंकलर प्रदर्शनी उद्यान कृषि विभाग द्वारा लगाया गया था. कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा द्वारा कम जमीन में और कम समय में किस तरह मशरूम की खेती करें, इसकी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसके साथ ही कैमूर जिले के कई किसानों द्वारा अलग-अलग प्रजाति की सब्जियों का भी स्टाल लगाया गया था. इसमें 40 किलो का कोहड़ा, बैंगन, गोभी शामिल थे. ये सब्जियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.

कला के माध्यम से किया गया जागरूक

बाजार समिति भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोक गायक कलाकारों द्वारा किसानों को पराली न जलाने व इ-नाम पोर्टल पर फसल बेचने के लिए किया गया. इस दौरान कलाकारों में चैतन्य कुमार, किशन कुमार, जितेंद्र कुमार, करण कुमार, निशा कुमारी आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें