नुआंव. सोमवार की रात कुछिला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव के बधार में अपराधियों द्वारा चने के खेत की रखवाली करने गये एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान राम आशीष बिंद पिता शंकर बिंद उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, थानाध्यक्ष रूबी कुमारी पहुंचकर हत्या के उद्भेदन को लेकर घटनास्थल से घर तक जांच तेज कर दी है. डीएसपी के निर्देश पर मौके पर एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने सहित डीआइयू की टीम घटना स्थल पर वैज्ञानिक विधि से डंप लोकेशन लेते देखी गयी. जानकारी के अनुसार, राम आशीष बिंद सोमवार की शाम सात बजे अपने घर से छोटी बहू जानकी जिसकी शादी एक साल पहले मृतक के बेटे लव कुश से हुई थी उससे यह बोलकर निकले कि वह गांव के उत्तर कैमूर व बक्सर जिले को विभाजित करने वाली धर्मावती नदी के किनारे दो खेत में बोये गये चने की रखवाली करने (देखने) जा रहे हैं, एक से दो घंटे के भीतर आ जायेंगे. किंतु, पूरी रात बीत जाने के बाद भी जब सुबह छह बजे तक वह घर नहीं पहुंचे, तो जानकी द्वारा आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. इधर, ग्रामीणों द्वारा खोजने के दौरान मृतक का शव खेत में खून से लथपथ पड़ा पाया गया. बताते चलें मृतक के दो बेटे व तीन बेटियां हैं. दोनों बेटे बाहर नौकरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं. तीन माह पहले कुंज बिहारी अपनी पत्नी को मायके में छोड़ कर हैदराबाद कमाने गये थे. वहीं, लव कुश एक माह पहले अपनी पत्नी जानकी को घर पर छोड़ गुजरात के सूरत में कमाने गये थे. इधर, घटना वाले दिन छोटी बहू जानकी घर पर थी. तीन बेटियों में संगीता, मंजीता, सोनी जिनकी शादियां हो चुकी है, घटना की जानकारी मिलने के बाद घर पहुंची हैं. वहीं, बेटी संगीता ने बताया कि मेरे पिता की किसी से कोई जाति दुश्मनी भी नहीं थी, वह एक अच्छे इंसान थे, किन कारणों से उनकी हत्या हुई है समझ में नहीं आ रहा. इधर, घटना को लेकर थाने पर एसपी हरि मोहन शुक्ला पूरी पुलिस टीम के साथ कैंप किये हुए हैं. जबकि, सूत्रों की माने तो हत्या के बाद पुलिस मृतक की बड़ी बहू व उसके पिता से थाने पर पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स दिया व हत्या के उद्भेदन को लेकर वरीय पदाधिकारियों से बात की है. इधर, पुलिस द्वारा हत्या वाले स्थल को चारों तरफ से घेराबंदी कर हत्यारों के सुराग के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान में जुट गयी है. # क्या कहती हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हत्या गोली मारकर की गयी है या अन्य तरह से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. उक्त कांड के उद्भेदन को लेकर छापेमारी चल रही है, बहुत जल्द इसका खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है