कुदरा. थाना क्षेत्र के भदौला गांव में मंगलवार को सबमर्सिबल चालू करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान भदौला गांव के स्व धनीराम उर्फ देवमुनी सिंह का 60 वर्षीय पुत्र रामशंकर सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, जब परिजनों को किसान के बिजली करेंट से मौत की सूचना मिली तो आनन फानन में सबमर्सिबल की जगह पर पहुंचे व मृतक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये. जहां जांचकर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, परिजनों द्वारा मृतक किसान के शव को थाने लाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक धान के बिचड़ा डालने के लिए खेत की सिचाई सबमर्सिबल चलाकर कर रहे थे. सबमर्सिबल चलाने के दौरान अचानक स्टाटर में आयी करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. उक्त घटना से भदौला गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सबमर्सिबल मशीन चलाने के क्रम में बिजली के करेंट से किसान की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है