7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सूचना के प्रशिक्षण से गायब 37 मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों से जवाब तलब

बगैर सूचना के 23 मई को प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 37 मतदान पदाधिकारी व कर्मियों पर गाज गिरेगी, जिसे लेकर बगैर सूचना के गायब रहने वाले सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को जवाब तलब किया गया है.

भभुआ नगर. बगैर सूचना के 23 मई को प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 37 मतदान पदाधिकारी व कर्मियों पर गाज गिरेगी, जिसे लेकर बगैर सूचना के गायब रहने वाले सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को जवाब तलब किया गया है. साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत करवाई की जायेगी. इधर, बगैर सूचना के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के दौरान गायब रहने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने संज्ञान लेते हुए सभी पदाधिकारी वकर्मियों को जवाब तलब करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है की लोकसभा निर्वाचन के लिए 23 मई को प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा भाग नहीं लिया गया, जो आपके कर्तव्य के प्रति उदासीनता व निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही को परिलक्षित करता है. जारी आदेश में कहा गया है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के अनदेखी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाये. संबंधित सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मी अपना स्पष्टीकरण नियंत्रित पदाधिकारी के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जिला कार्मिक कोषांग को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर आपके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय से तो बगैर सूचना के गायब रहना गुरुजी लोगों के दिनचर्या में शामिल है. दरअसल यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रशिक्षण से गायब रहने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी स्पष्टीकरण के आंकड़े बता रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मांगे गये 37 मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के आंकड़े पर नजर डालें तो 37 में से 26 मतदान कर्मी व पदाधिकारियों में विद्यालय व विभिन्न कॉलेजों के गुरु जी का नाम शामिल है. = इन कर्मी व मतदान पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण नाम कार्यालय ओम प्रकाश सिंह मनोरमा देवी रामरति पटेल डिग्री महिला कॉलेज विजय बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय भलुही रविंद्र कुमार गोंड मध्य विद्यालय हटा चंदन कुमर उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय पतेलवा धर्मवीर सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद रमेश कुमार भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज डॉक्टर शशिकांत सिंह महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया राजेश कुमर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा मनान अंसारी मध्य विद्यालय हटा अबूजेर कमल अनुमंडल कृषि कार्यालय भभुआ नरसिंह राम मध्य विद्यालय बड़कागांव सुदर्शन सरकार मध्य विद्यालय मांतर रामाशीष प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर सौरभ सिंह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जैतपुर राधेश्याम सिंह किसान इंटर कॉलेज अवखरा राजकुमार सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बड़वान कला विशाल कुमार अंचल कार्यालय भभुआ आशीष कुमार तिवारी जीविका भभुआ कुमार सौरभ जिला मिट्टी प्रशिक्षण शाला वीरेंद्र कुमर भारतीय स्टेट बैंक मोहनिया बद्रीनाथ पांडे मध्य विद्यालय दुल्लहपुर मनोज कुमार गोंड राजकीय बेसिक विद्यालय चौरसिया राजेश्वर सिंह न्यू प्राथमिक विद्यालय इटवा लोकेश कुमर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेढ मुलायम सिंह यादव अंचल कार्यालय भभुआ अमित मिश्रा उच्च मध्य विद्यालय दिया राजेश कुमार प्रखंड कार्यालय चांद रंग बहादुर सिंह प्रखंड कार्यालय भभुआ बालेश्वर पाल उच्च मध्य विद्यालय कांडिहरा डॉ संतोष कुमार सिंह राजर्षि शारीवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर सुनील कुमार राय सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ श्री राम सिंह राजर्षि शारीवाहन डिग्री कॉलेज भगवानपुर ईल्ताफ हुसैन उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोहारी रामेश्वर प्रसाद सिंह जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी कुदरा चंद्रशेखर सिंह पथ प्रमंडल भभुआ मोहम्मद मुख्तार आलम महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें