12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : दुर्गावती की चेहरिया पंचायत में मुखिया व मसौढ़ा में वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ मतदान

उपचुनाव. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गये, तैनात रहे जवान

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र की चेहरिया पंचायत में बुधवार को मुखिया व मसौढ़ा में वार्ड सदस्य पद के लिए तगड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव संपन्न हुआ. मतदाताओं सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले गये. उपचुनाव में सुबह से लेकर दोपहर तक मतदाताओं का रुझान काफी कम रहा. इससे मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या काफी कम रही. लेकिन 12:00 बजे के बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. मत प्रतिशत भी बूथों पर बढ़ने लगा. चेहरिया पंचायत के उपचुनाव में मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें कुमारी अंजना उर्फ महिमा देवी, फूला देवी, वंदना देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी शामिल है. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8548 मतदाताओं को करना है. चेहरियां पंचायत में मुखिया व मसौढा में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. चुनाव संपन्न करने के लिए चेहरिया पंचायत में कुल 14 बूथ बनाये गये थे. प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित पांच कर्मी लगाये गये थे. सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बूथ पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट व फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी थी. धरहरा में माॅकपोल के समय ही इवीएम में आयी खराबी: चेहरिया पंचायत के धरहरा गांव के बूथ नंबर 74 ए पर सुबह माॅकपोल के समय ही इबीएम में खराबी आ गयी. हालांकि, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा इवीएम को बदलकर दूसरी मशीन लायी गयी. निर्धारित समय से वोटिंग शुरू करा दी गयी. धीरे-धीरे मत प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी चेहरिया पंचायत में मुखिया पद के लिए 9:00 बजे तक 8 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 27 प्रतिशत, 1:00 बजे तक 42 प्रतिशत, 5:00 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, मसौढा में वार्ड सदस्य पद के लिए 11:00 बजे तक 27 प्रतिशत, 3:00 तक 53 प्रतिशत व पांच बजे तक कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ था. दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया पंचायत में मुखिया पद के पांच व मसौढा में वार्ड सदस्य के दो प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम में बंद हो गया. वहीं, चुनाव संपन्न होने के बाद किसके सिर पर सेहरा बंधेगा, इसका फैसला 11 जुलाई को दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय पर वोटों की गिनती के बाद ही तय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel