10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गावती नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

बारिश के बाद उफनती दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान रविवार को एक आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी.

भभुआ सदर. बारिश के बाद उफनती दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान रविवार को एक आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चा रूपपुर गांव निवासी भोला सिंह पटेल का बेटा आठ वर्षीय आनंद कुमार पटेल बताया जाता है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बच्चा बिना बताये रविवार सुबह 10 बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए दुर्गावती नदी में चला गया था, जहां वह नदी से निकले गहरे नार में दोस्तों के साथ नहा रहा था. नहाने के क्रम में ही वह गहरे पानी में डूबने लगा. जब वह गहरे नार में डूबने लगा तो उसके साथ नहा रहे गांव के बच्चे वहां से भाग खड़े हुए और गांव में जाकर इसकी सूचना परिजनों और गांववालों को दी. इसकी सूचना पर परिजन और ग्रामीण दौड़े दौड़े नदी पर आये, जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में डूबे बच्चे को गहरे पानी से निकाला गया और तत्काल उसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और इस दौरान नदी में डूबे बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मौत होने के बाद इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आयी, जहां डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला है कि मृत बच्चा आनंद पटेल गांव के समीप ही स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था. जबकि, भोला सिंह पटेल को दो पुत्र थे. बड़ा आनंद कुमार पटेल और उससे छोटा रिंकू पटेल. –उफनती नदी में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा रूपपुर गांव का था मृत बच्चा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel