22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से 21 जनवरी तक मनाया जायेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह

कैमूर न्यूज : भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समाहरणालय के सभाकक्ष में होगा शुभारंभ

कैमूर न्यूज : भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समाहरणालय के सभाकक्ष में होगा शुभारंभ

भभुआ नगर.

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में आज से यानी 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. भूकंप सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष से होगा. दरअसल, प्रत्येक वर्ष आपदा विभाग की ओर से 2012 से ही 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न माध्यमों से लोगों को भूकंप के प्रति बचाव के लिए जागरूक किया जाता है.

16 से 21 जनवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं

16 से 21 जनवरी तक जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप संबंधित विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान छात्र-छात्राओं को भूकंप के प्रति जागरूक किया जायेगा.

17 से 19 जनवरी तक पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम

भूकंप सप्ताह के दौरान 17 से 19 जनवरी के बीच प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों तथा राज मिस्त्रियों को भूकंप से बचाव एवं भूकंपरोधी व आपदारोधी भवनों के निर्माण संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसे लेकर कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तथा सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त लघु फिल्म एवं अन्य जागरूकता संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार इस सुरक्षा सप्ताह के बीच किया जायेगा, जिसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ और सभी नगर पंचायत के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक

जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन मनोज कुमार पवन ने बताया कि बिहार भूकंप के दृष्टिकोण से भूकंप प्रवण क्षेत्र में आता है. राज्य के सभी जिले भूकंप के सर्वाधिक संवेदनशील जोन पांच, चार एवं तीन के तहत आते हैं. अभी तक भूकंप आने के पूर्वानुमान को लेकर कोई सटीक सूचना प्रणाली विकसित नहीं हुई है, जिससे कि इसकी पूर्व जानकारी प्राप्त हो सके. भूकंप को रोका नहीं जा सकता है, किंतु इससे निबटने की पूर्व तैयारी एवं जागरूकता से इसके कारण होने वाली जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा सभी विभागों एवं स्टेक होल्डर्स के बीच जिम्मेदारी का विभाजन किया गया है. वहां सभी के सहयोग से भूकंप सुरक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक मनाया जायेगा तथा आम जनमानस को भूकंप के बचाव एवं भूकंपरोधी भवनों के निर्माण तथा अन्य उपाय के संबंध में जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel