12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में ऑनलाइन जुर्माने का चालकों ने निकाला तोड़, टेंपो-कार का नंबर लगा टोल प्लाजा पार कर रहे ट्रक

एनएच दो पर ओवरलोडिंग माफियाओं और परिवहन विभाग के बीच शह और मात का खेल चल रहा है. कैमूर के परिवहन विभाग ने 2019-20 में ओवरलोडेड वाहनों को सड़कों पर पकड़ने के बजाय मोहनिया डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ियों की लिस्ट ली और उन पर ऑनलाइन जुर्माना गाड़ी मालिकों को भेज दिया.

विकास कुमार, भभुआ (कैमूर). एनएच दो पर ओवरलोडिंग माफियाओं और परिवहन विभाग के बीच शह और मात का खेल चल रहा है. कैमूर के परिवहन विभाग ने 2019-20 में ओवरलोडेड वाहनों को सड़कों पर पकड़ने के बजाय मोहनिया डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ियों की लिस्ट ली और उन पर ऑनलाइन जुर्माना गाड़ी मालिकों को भेज दिया. इन गाड़ियों के मालिकों द्वारा जब तक जुर्माने की राशि नहीं भरा जाती, तब तक गाड़ी का परमिट से लेकर फिटनेस तक रिन्यूअल नहीं हो पाता था.

नंबर बदल कर टोल प्लाजा पार करने लगे

ऐसे में परिवहन विभाग को ओवरलोडेड वाहनों से बैठे-बैठे जुर्माने की राशि मिलने लगी थी. लेकिन, जैसे ही ओवरलोडिंग के माफियाओं को परिवहन विभाग के इस नये नियम की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया. वे ट्रकों का नंबर बदल कर टोल प्लाजा पार करने लगे. परिवहन विभाग अब ट्रकों के बदले गये नंबर के आधार पर जुर्माना कर करने लगा. लेकिन,जब करोड़ों रुपये ऑनलाइन जुर्माना भरने कोई नहीं आया तो विभाग के कान खड़े हुए.

गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है

इसी बीच सैकड़ों लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से यह समस्या लेकर भभुआ परिवहन विभाग पहुंच पहुंचने लगे कि उनके राज्य में उनका परमिट या फिटनेस नहीं बन पा रहा है. पीड़ित लोगों ने बताया कि बिहार के कैमूर में उनकी गाड़ी पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया है, जबकि उनकी गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है. जब परिवहन विभाग यह पता चला कि जुर्माना तो ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाया गया है.

दूसरे राज्यों की गाड़ियों का नंबर प्लेट कर रहे इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश बनारस के रहनेवाले रत्नाकर राय ने डीटीओ भभुआ को आवेदन दिया है कि उनकी इनोवा (यूपी 65 एटी 8638) को ओवरलोडेड ट्रक बता कर परिवहन विभाग द्वारा 25 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है. उनकी गाड़ी यहां आयी ही नहीं. उनकी शिकायत पर जब परिवहन विभाग ने पड़ताल की, तो पता चला है कि कोई ओवरलोडेड ट्रक ऑनलाइन जुर्माना से बचने के लिए रत्नाकर राय की इनोवा गाड़ी का नंबर प्लेट लगा कर मोहनिया टोल प्लाजा से पार हो गया है.

अभी तक 60 से अधिक इस तरह की शिकायतें

यह कहानी सिर्फ रत्नाकार राय की नहीं है, बल्कि यूपी 45 टी 7011 नंबर की गाड़ी पर भी 25 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि यह गाड़ी इ-रिक्शा है. इसी तरह से यूपी 62 एटी 2676 पर 37 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि, यह टेंपो का नंबर है. परिवहन विभाग के पास अभी तक 60 से अधिक इस तरह की शिकायतें गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के लोगों द्वारा की गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel