17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम ने किया दौरा

शुक्रवार की दोपहर जिले के नये डीएम नितिन कुमार सिंह ने स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दौरा किया

भगवानपुर. शुक्रवार की दोपहर जिले के नये डीएम नितिन कुमार सिंह ने स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उनके द्वारा प्रखंड, अंचल कार्यालय, पंचायती राज विभाग कार्यालय, आवास कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, मनरेगा कार्यालय समेत कई अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड तथा अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को मनरेगा भवन के सभागार में बुलाकर बैठक के माध्यम से उनसे परिचय भी प्राप्त की. डीएम नितिन कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल निरीक्षण करने नहीं बल्कि स्थानीय स्तर के कार्यालयों के भ्रमण पर आया था. वहीं, जब मीडिया कर्मियों ने उनसे भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पुल (नदी के ऊपर बनी सकरी सिंचाई पुल) के क्षतिग्रस्त होने तथा धार्मिक न्यास की बैठक में श्रद्धालुओं तथा आम राहगीरों के सुविधा के लिए तत्कालीन डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा पुल निर्माण विभाग को चिट्ठी लिखकर एक अन्य पुल निर्माण कराने के अपडेट स्थिति के बारे में तथा अधौरा ब्लॉक के साथ-साथ यूपी, झारखंड व छत्तीसगढ़ जैसे प्रांतों को जोड़ने वाली भगवानपुर बाजार की सिंचाई पुल के क्षतिग्रस्त होने की बात जब पूछी गयी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि, उक्त समस्याओं की तरफ अब उनका ध्यान केंद्रित होगा और उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाये जायेंगे. वहीं, अंचल के गार्ड रूम के जर्जर होने के किये गये सवाल पर जिलाधिकारी ने उसे पंचायती राज योजना से दुरुस्त कराने की बात कही. इस अवसर पर डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर, प्रभारी सीओ सतीश कुमार, प्रभारी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन गिलानी, स्थानीय प्रखंड के पूर्व सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह समेत कई अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel