नुआंव. सोमवार की दोपहर मजदूर किसान विकास मंच के तत्वावधान में बाजार के एक मकान पर बैठक की गयी. बैठक के दौरान किसानों के कई जनहित मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंच के अध्यक्ष प्यारेलाल दुबे ने कहा कि पिछले छह माह से नुआंव डाकखाने का आउटर लिंक खराब होने से प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र आने वाले सैकड़ों लोगों को रुपये की निकासी व जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लिंक के खराब होने से डाकघर के सभी डिजिटल कार्य बाधित हैं. महीनों बीत जाने के बाद भी डाक विभाग के अधिकारी इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहे. डाक विभाग द्वारा उस पर अविलंब संज्ञान लिया जाये, ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके. इसके साथ कृषि विभाग के पदाधिकारी किसानों को मिलने वाले बीज व खाद समय पर मुहैया कराये, ताकि किसानों को आने वाले सीजन में धान के बिचड़े डाल सके. मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, जनार्दन राय, प्रदीप कुमार सिंह, कृष्णा जायसवाल, वकील हुसैन, श्रीनिवास सिंह, अखिलेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है