चांद. सोमवार की रात में प्रखंड अंतर्गत सौखरा पंचायत के पतेसर गांव के दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृत दोनों भाइयों की पहचान पतेसर गांव के मिथिलेश कुमार और शकील भारती पिता स्व रामजन्म राम के रूप में की गयी है. दोनों भाई मिथिलेश के ससुराल भंवरही गांव से तिलक समारोह से अपने घर बाइक से लौट रहे थे. चंदौली जिला के मड़ई पर पूरब की तरफ से आ रहे पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और घटना स्थल पर मिथिलेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि शकील भारती की मौत इलाज के दौरान बनारस में हुई. इधर,घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद हो गये. परिजनों ने बताया कि मिथिलेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ,थी जबकि शकील भारती को बनारस के एक अस्पताल में भेजा गया, जहां देर रात को शकील ने भी दम तोड़ दिया. मिथिलेश कुमार तीन भाई हैं. मिथिलेश कुमार की पत्नी रीना देवी जीविका समूह में सीएम है. उनके चार बच्चे हैं. शकील भारती को भी तीन बच्चे हैं. दोनों सगे भाइयों की मौत से उसके परिवार और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. दोनों भाई दूसरे राज्य में मजदूरी पर काम कर परिवार का भरण करते हैं. उनकी मौत से उनके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है