चैनपुर. लगातार दो दिनों से जारी भारी बारिश ने पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही खेतों में खड़ी किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी हैं, जिससे किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. स्थिति यह है कि कई गांवों में सड़कों पर पानी भर गया है, जबकि कई स्थानों पर पेड़ टूट कर गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. बिजली की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है और कई इलाकों में घंटों से लाइट गुल है. पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण खेतों में धान, मक्का और सब्जियों की फसल पूरी तरह डूब चुकी हैं. किसानों का कहना है कि बारिश के इस मिजाज से उनकी सालभर की मेहनत पर चौपट होती नजर आ रही है. फसलें सड़ने लगी हैं, जबकि पानी उतरने में अभी भी दो से चार दिन लग सकते हैं. कई ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने से मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी है. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लगातार पेड़ों को हटाने और पानी की निकासी के लिए प्रयास किया जा रहा हैं. लेकिन लगातार हो रही बरसात से दिक्कतें काफी बढ़ गयी है. कई स्कूल परिसरों में भी भरा पानी बारिश के पानी ने कई स्कूल परिसरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय भुवालपुर, चरवाहा विद्यालय चैनपुर सहित कई विद्यालयों के परिसर पूरी तरह पानी से भर गये थे. स्कूल तक पहुंचने में शिक्षकों-शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर सड़क से ऊपर पानी चलने के कारण शिक्षकों तो किसी तरह कठिनाइयों का सामना करते हुए स्कूल तक पहुंचने में कामयाब रहे. लेकिन छात्र छात्राएं वापस लौट गये या अभिभावकों ने उन्हें घर से निकलने ही नहीं नहीं दिया. अभी भी आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, जिससे लोगों को अभी भी भारी बारिश की संभावना लग रही है. साथ ही लगातार तेज गर्जन के साथ बिजली कड़कने से क्षेत्र के लोग डरे सहमे हैं. …….कई स्थानों पर पेड़ टूट कर गिरने से यातायात भी हो गया ठप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

