चांद. शनिवार की रात को प्रखंड क्षेत्र के सौखरा ग्राम पंचायत अंतर्गत सोगर गांव निवासी सुदामा के पुत्र अरुण कुमार अपने चाचा की पुत्रवधू (भाभी) द्रौपदी और उनकी बेटी को लेकर बाइक से भभुआ जा रहे थे. इस दौरान चंदा गांव के समीप दुर्घटना में अरुण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उस बाइक पर बैठी द्रौपदी देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. कुछ ही देर बाद वहां काफी लोग जुट गये और इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गयी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसके परिजनों ने बताया कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और सामने से आ रही बोलेरो की तेज लाइट से घबराकर अरुण कुमार खड़े ट्रक में टकरा गया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि, उनकी भाभी द्रोपदी देवी बुरी तरह से घायल हो गयी, साथ ही उनकी बेटी को भी कुछ चोट लगी है. अरुण कुमार की शादी के लिए शुक्रवार को बरछा हुआ था. शादी का दिन रखना था और इसी वर्ष उनकी शादी होनी थी, लेकिन बरछा के एक दिन बाद ही अरुण की मौत हो गयी. इससे उनके परिवार तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, चंद्रमा की पुत्र वधु द्रौपदी देवी दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हैं और उनकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. उनका इलाज बनारस में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है