भभुआ कार्यालय. चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपित द्वारा उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद किशोरी अपने घर पहुंच कर अपने माता-पिता से आपबीती बतायी. इस पर छात्र के परिजन उसे लेकर पुलिस के पास मामले की कार्रवाई के लिए पहुंचे. एसडीपीओ शिव शंकर कुमार द्वारा तत्काल उक्त मामले में किशोरी का मेडिकल चेकअप कर आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया. एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया पीड़ित छात्रा 10वीं में पढ़ती है. आरोपित युवक द्वारा पहले छात्रा को शादी का झांसा देकर गुरुवार को अगवा कर लिया गया और उसे अपने घर ले जाया गया और गुरुवार की रात को उसे खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके अगले दिन घर से भगा दिया गया. इसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजन के साथ मामले की शिकायत लेकर भभुआ थाने पहुंची. भभुआ थाने की पुलिस उक्त मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मेरे पास लेकर आये, जिसके बाद मेरे द्वारा पीड़ित लड़की के मेडिकल चेकअप कराने के लिए महिला पुलिस के साथ भेजा गया है. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आरोपित भी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. चैनपुर पुलिस को इसकी सूचना दे तत्काल छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

