13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर 14 विद्यालयों के एचएम से मांगा गया स्पष्टीकरण

KAIMUR NEWS.टीआरइ-4 के तहत नियुक्ति से संबंधित बैठक में 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये. इस पर बीइओ तेजस्विनी आनंद ने सभी को आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करें.

संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एक दिन का वेतन कटौती करने की चेतावनी प्रतिनिधि, रामपुर टीआरइ-4 के तहत नियुक्ति से संबंधित बैठक में 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये. इस पर बीइओ तेजस्विनी आनंद ने सभी को आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करें. अन्यथा एक दिन का वेतन काटते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार को टीआरइ-4 के अंतर्गत प्रारंभिक वर्ग (1-5), वर्ग (6-8), माध्यमिक (9-10) और उच्च माध्यमिक (11-12) के विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में बिना पूर्व सूचना दिये उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीतरीबांध , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनौव, प्रावि तरौव, प्रावि, मझियांव, न्यू प्रावि, बाराडीह, न्यू प्रावि, पछेहरा, न्यू प्रावि, कुड़ारी, न्यू प्रावि, मडैचा, न्यू प्रावि, थिलोई, न्यू प्रावि, भीतरीबांध, प्रावि, चमरियांव, प्रावि, दामोदरपुर और प्रावि, एकौनी के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे . बीइओ ने कहा कि इनके अनुपस्थित रहने से विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े कार्यालय को प्राप्त नहीं हो सके. यह अत्यंत खेदजनक है. निर्देश के बावजूद प्रधानाध्यापकों ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती है. यह कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और वरीय पदाधिकारियों के दिये आदेश की अवहेलना को दर्शाता है. प्रथम दृष्टया यह सरकारी सेवक संहिता एवं विभागीय नियमों के विरुद्ध है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel