कर्मनाशा. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने जिले के दुर्गावती प्रखंड में नये पावर हाउस के निर्माण की मांग को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दुर्गावती में स्थित वर्तमान पावर हाउस में स्थानाभाव के कारण आवश्यकतानुसार नये ट्रांसफाॅर्मर की स्थापना संभव नहीं हो पा रही है. इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में बढ़ती विद्युत मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे ग्रामीणों, किसानों व आम उपभोक्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्गावती प्रखंड में कृषि, वाणिज्यिक गतिविधियों व घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जबकि मौजूदा विद्युत अवसंरचना सीमित क्षमता की होने के कारण भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम सिद्ध हो रही है. सांसद ने मांग की है कि दुर्गावती प्रखंड में उपयुक्त स्थल का चयन कर नये पावर हाउस का निर्माण कराया जाये, ताकि पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर स्थापित कर क्षेत्र की वर्तमान व भविष्य की विद्युत आवश्यकताओं को सुचारु रूप से पूरा किया जा सके. इससे तकनीकी हानियों में कमी आयेगी और उपभोक्ताओं को स्थायी राहत मिलेगी. उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए स्थल चयन, तकनीकी सर्वेक्षण व आवश्यक स्वीकृतियाें के साथ इस दिशा में त्वरित कार्रवाई कर नया पॉवर हाउस स्थापित करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

