8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बहन के तिलक में जा रहे भाई की पिकअप के धक्के से मौत, दो घायल

नीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर मामादेव गांव के समीप बहन के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे छोटे भाई की पिकअप के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर मामादेव गांव के समीप बहन के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे छोटे भाई की पिकअप के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया गांव निवासी रामविलास राम के 19 वर्षीय पुत्र बड़ा बाबू कुमार व घायलों में इसी गांव के लठेरू राम के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार व सीताराम के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक की बहन सुनैना का तिलक समारोह कार्यक्रम था. गुरुवार की देर शाम चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया गांव से कुदरा के गायघाट गांव में परिवार पहुंचे थे. जबकि, छोटा भाई तिलक में देने वाला बाइक को लेकर अपने दो दोस्त के साथ गायघाट गांव जा रहा था. एनएच-30 पर मामादेव गांव के समीप राॅन्ग साइड से जाने के दौरान सामने से आ रहे एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें घटना स्थल पर ही बाइक चले रहे युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. वहीं, पेट्रोलिंग कर रही मोहनिया थाने की पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. # बहन के तिलक में देने के लिए बाइक लेकर जा रहा था भाई मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर मामादेव गांव के समीप गुरुवार की देर शाम करीब 9:20 बजे हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर दिया. बहन के तिलक को लेकर चारों तरफ खुशी थी. बहन के तिलक में देने के लिए पल्सर बाइक खरीदा गयी थी. उसी बाइक से छोटा भाई तिलक समारोह में शामिल होने अपने दो दोस्त के साथ जा रहा था. बताया जाता हैं कि राॅन्ग साइड दुर्घटना का कारण बना, जिससे मौत हो गयी. उधर, जब गायघाट गांव बाइक लेकर युवक नहीं पहुंचा तो परिजन खोजते हुए आ रहे थे. तब परिजनों को जानकारी हुई कि दुर्घटना में मौत हो गयी है. मृतक पांच भाई थे, जिसमें मृतक युवक सबसे छोटा था. दुर्घटना में मौत की बात बहन को रात में नहीं बतायी गयी और किसी तरह तिलक समारोह हुआ, जिसके बाद युवक का दाह संस्कार किया गया. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया सडक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel