17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : रामगढ़ के युवक का दुर्गावती नदी में मिला शव, हत्या की आशंका

नीय थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप दुर्गावती नदी से रामगढ़ के एक युवक का पुलिस ने शव बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप दुर्गावती नदी से रामगढ़ के एक युवक का पुलिस ने शव बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेढ़हरियां गांव निवासी स्वर्गीय भरत सिंह का 24 वर्षीय पुत्र विश्वजीत उर्फ घुरा बताया जाता है. इसके सूचना पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी व थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम में ही युवक घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान थे. इधर, शनिवार की सुबह मछली मारने के लिए मछुआरों द्वारा दुर्गावती नदी में जाल लगाया गया, जिसमें सुबह जब मछुआरे नदी पर पहुंचे तो जाल में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में शव नहीं होने का हवाला देकर वापस लौट गयी. इसके बाद मोहनिया थाने की पुलिस और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच और मामले की जांच कर युवक के शव को बाहर निकालकर कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इधर, परिजनों द्वारा हत्या कर नदी में शव फेंके जाने का आशंका जतायी गयी है. इधर, घटना की सूचना पर रामगढ़ विधायक अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ थाना द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत की गयी. # एक सप्ताह पहले घर आया था युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के भेड़हरिया गांव निवासी विश्वजीत उर्फ घुरा सिंह एक सप्ताह पहले ही अपने घर आया था. शुक्रवार को उसकी पत्नी अपने बेटे की दवा लेने के लिए मायके चली गयी थी. इधर, घर पर दिव्यांग मां और घुरा थे. शुक्रवार की शाम घर से युवक निकला, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजन काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इधर, शनिवार की सुबह दुर्गावती नदी में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखे शव विश्वजीत का ही है. # रामगढ़ पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप रामगढ़ थाना के भेड़हरीया गांव निवासी विश्वजीत कुमार का दुर्गावती नदी से शव बरामद होने के बाद रामगढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन शव अपने क्षेत्र में नहीं होने की बात कह वापस लौट गयी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि रामगढ़ थाने की पुलिस द्वारा काफी लापरवाही बरती गयी है. नदी में जहां शव पड़ा था, वह रामगढ़ थाना क्षेत्र में था, जबकि मछुआरों द्वारा जाल से खींचने के दौरान शव मोहनिया थाना क्षेत्र में आ गया, हमलोगों की मांग है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. युवक अपने माता-पिता का था इकलौता पुत्र मोहनिया थाना क्षेत्र के बमहौर गांव के समीप दुर्गावती नदी से विश्वजीत का शव बरामद होने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. पिता की मौत पहले ही हो गयी थी, तो मां पैर से विकलांग है. मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री हैं. अपने परिवार का प्राइवेेट नौकरी कर खर्च चलाता था. विश्वजीत की मौत के बाद पत्नी सुरभि सिंह व माता सरती कुंवर का रो-रोकर बुरा हाल था. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बम्हौर गांव के समीप दुर्गावती नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसके शव की पहचान की गयी है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel