चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला महुला गांव का है, जहां देर रात चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो बाइक गायब मिली. पीड़ित महुला निवासी विनोद सिंह के पुत्र कृष्णा पटेल ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रोज की तरह रात में अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी. सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी. आसपास काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका. गौरतलब है कि चैनपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी माह में यह बाइक चोरी तीसरी घटना है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. जैसे ही बाइक चोरी की एक मामले की जांच शुरू होती है, उसी बीच दूसरी चोरी की वारदात सामने आ जाती है. इससे साफ है कि चोर बेखौफ होकर क्षेत्र में सक्रिय हैं और पुलिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने व रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद का कहना है कि महुला की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

