भभुआ नगर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से संबद्ध महासंघ (गोप गुट) के आह्वान पर बुधवार को बिहार अनुसचिविय कर्मचारी संघ कैमूर के तत्वावधान में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय में कार्यरत कर्मियों ने समाहरणालय के मुख्य दरवाजे पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कर्मियों अपनी 10 सूत्री मांगों से संबंधित ने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. कर्मियों ने ज्ञापन में कहा है कि इंटरमीडिएट योग्यता के आधार पर मूल वेतन लेवल 5 (ग्रेड पे 2800) तय किया गया है, जबकि उच्च वर्गीय कोटि के लिए लेवल 6 (4200), प्रधान लिपिक के लिए लेवल 8 (4800) और सहायक प्रशासी पदाधिकारी के लिए लेवल 9 (5400) लागू किया जाना चाहिए. एमएसीपी के तहत पद के अनुसार वेतनमान मिले, 50 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा हो, कर्मचारियों और आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले, बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर 25 फीसदी प्रमोशन दिया जाये और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाये सहित 10 सूत्री अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. साथ ही कर्मियों ने कहा कि अगर मांगें पूरा नहीं होती है, तो चरणबद्ध आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर जिले के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत कर्मी लगातार काला पट्टी बांधकर या कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जाता रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार मांगें पूरी नहीं कर रही है. इससे कर्मियों में आक्रोश है. आयोजित धरना की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने की. इस दौरान मौके पर प्रधान लिपिक सुरेंद्र सिंह अर्जुन पासवान प्रशांत संडील, अजय सिंह, विष्णु श्रीवास्तव सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

