36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में DEO ने किया आठ शिक्षकों को निलंबित, ऑनलाइन हाजिरी बनाने में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई

Bihar News: कैमूर में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है, ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाने में गड़बड़ी करने आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संयुक्त रूप से की है.

Bihar News: कैमूर जिले के आठ शिक्षक को निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया गया हैं. जारी आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. लेकिन, स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं देने और आरोप प्रमाणित होने के बाद सभी शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है. इसके साथ निलंबित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा विभाग कार्यालय आवंटित करते हुए नाम के साथ आवंटित कार्यालय का नाम प्रकाशित कर दिया गया है. इसके साथ ही जारी आदेश में सभी शिक्षकों को निलंबित अवधि के आवंटित कार्यालय में कार्य करने का आदेश दिया गया है. गौरतलब हैं कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए और शिक्षक विद्यालय समय से पहुंचे, इसके लिए विभाग द्वारा सभी शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने का प्रावधान बनाया गया है.

विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी

कैमूर जिले के सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचने के बाद इन करते समय ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करेंगे. विद्यालय से जाते समय यानी आउट होते समय भी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करेंगे. लेकिन, जिले के कई ऐसे शिक्षक हैं जो बाहर से या विद्यालय में बगैर पहुंचे ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर दे रहे हैं, तो वहीं कई शिक्षक एक महीने से अधिक दिनों से ई-शिक्षा कोष पर एक बार भी हाजिरी दर्ज नहीं किये हैं, तो कई शिक्षक गर्मी के मौसम में ठंड वाला पोषक पहनकर हाजिरी दर्ज कर फोटो अपलोड कर दे रहे हैं. वहीं कई शिक्षक हेलमेट पहने या बाइक पर बैठकर हाजिरी दर्ज किये हैं, इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ आठ शिक्षकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

ऑनलाइन हाजिरी की हो रही मॉनीटरिंग

गुरुजी द्वारा ई-शिक्षा कोष पर दर्ज की गयी हाजिरी की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. मॉनीटरिंग के दौरान गड़बड़ी मिलने पर विभाग द्वारा चेतावनी भी दी जा रही है. इसके बावजूद सुधार नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

प्रभात खबर में प्रमुखता खबर हुई थी प्रकाशित

गौरतलब है कि विगत एक महीने से प्रभात खबर द्वारा लगातार ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रभात खबर में आठ मई को प्रमुखता से छापा था कि विद्यालय में इन करते समय शिक्षक हाजिरी लगते हैं, तो आउट के समय शिक्षिका, 22 फरवरी को विद्यालय में बगैर गये ही हाजिरी बना ले रहे हैं. चार जून को जिले के आठ शिक्षकों पर गिरी गाज, होंगे निलंबित शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने संयुक्त रूप से सभी आठ शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही निलंबन अवधि के दौरान कार्य करने के लिए कार्यालय आवंटित किया है.

इन शिक्षकों को किया गया है निलंबित

  • रिंपा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरकौन, चैनपुर
  • माया कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बराव, चांद
  • रमेश कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिउरी, चांद
  • प्रियंका कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चांद
  • संतोष प्रजापति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौगढ़,भगवानपुर
  • जमील अहमद अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलडीया, चैनपुर
  • कुमारी दीक्षा चौबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलडीया, चैनपुर
  • विनोद कुमार, न्यू प्राथमिक विद्यालय थिलोई, रामपुर

बोले अधिकारी

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने बताया ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने पर आठ शिक्षकों को निलंबित किया गया है. अन्य शिक्षकों की भी ऑनलाइन हाजिरी की जांच की जा रही है. जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bihar News: उत्पाद स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, शराब धंधेबाज को 10 साल की सजा के साथ पांच लाख का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel