Bihar Election Express: भभुआ नगर. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस कैमूर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में चौपाल करने के बाद चौथे दिन मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. जहां कड़ी धूप के बावजूद नुआव स्थित सौरभ लाइन होटल में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. चौपाल कार्यक्रम में सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार, डिग्री कॉलेज, नुआव प्रखंड को विकास के नाम पर झूठे वादों और परिवारवाद के मुद्दे प्रमुख रूप से जोर-शोर से सवाल उठाये गये. वहीं, कार्यालयों में भ्रष्टाचार, बगैर राशि दिये कोई कार्य नहीं होने साहित कई गंभीर मुद्दों पर लोगों ने सत्ताधारी दल के नेताओं को घेरा.
जनता को मनाने में लगे रहे नेता
चौपाल में सभी दलों के नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सत्ताधारी पक्ष से भाजपा के जिला महामंत्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जनता दल से सोनू यादव, जनसुराज से विकास तिवारी व बहुजन समाज पार्टी से सुग्रीव गुप्ता ने जनता के सवालों का जबाब दिया. एक तीखे सवाल पर सत्ताधारी पक्ष के सथ-साथ विपक्ष के नेता भी घिरते दिखे. हालांकि नेताओं ने जनता के सवालों का जवाब देकर संतुष्ट करने की कोशिश की, लेकिन जनता इस बार नेताओं की बातों में आने को तैयार नहीं लग रहे हैं.
चौपाल कार्यक्रम में छाये रहे ये पांच मुद्दे
- आंचल प्रखंड थाना सहित सभी सरकारी कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार बगैर राशि का कार्य नहीं होना.
- शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई व्यवस्था खराब, नुआव प्रखंड में डिग्री कॉलेज व उच्च शिक्षा व टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए खोला जाए कॉलेज.
- नुआव बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण व ठेला खोमचा सहित सब्जी को बेचने के लिए एक जगह निर्धरित नहीं.
- नहरों की नहीं हो हरी सफाई, समय पर किसानों को कृषि सिंचाई के लिए पानी देने की व्यवस्था नहीं.
- अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ब्लड जांच आदि केंद्र खोलने की उठी मांग, महिलाओं के इलाज के लिए महिला चिकित्सक की हो पोस्टिंग
सिर्फ वादों से नहीं चलेगा काम
इस बार का चुनाव देश में अभी तक हो रहे आम चुनाव से अलग होगी. प्रभात खबर की ओर से आयोजित चौपाल कार्यक्रम में आम लोग खुलकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. लोग टूटी सड़कों से लेकर युवाओं की बेरोजगारी तक हर मुद्दे पर नेताओं से जवाब मांग रहे हैं. जनता कह रही है कि अब सिर्फ वादा से काम नहीं चलेगा. किसी दल एवं पार्टी के नेता होंगे अगर काम नहीं करेंगे, तो उन्हें जनता पांच साल में सत्ता से बेदखल कर देगी. अब नेताओं की जुमलेबाजी नहीं चलेगी़
चौपाल में उठा नुआव बाजार का मुद्दा
चौपाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि अभी तक जो भी जनप्रतिनिधि हुए नुआव बाजार के विकास पर ध्यान नहीं दिया. सभी जनप्रतिनिधि रामगढ़ पर केवल ध्यान दिये. पहले रामगढ़ के लोग मार्केट करने के लिये नुआव आते थे. लेकिन, अब नुआव के लोग रामगढ़ बाजार करने जाते हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा पक्षपात किया जाता है जिसका कारण है कि अभी तक नुआंव बाजार का विकास नहीं हुआ है.

