22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : शाहाबाद जोन का चैंपियन बना भोजपुर

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच अंतिम मैच खेला गया.

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच अंतिम मैच खेला गया. इसमें भोजपुर ने कैमूर को बेहद नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित करते हुए शाहाबाद चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. सुबह कैमूर डीसीए के कप्तान सुर्यांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर डीसीए की टीम भोजपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. कैमूर डीसीए की ओर से सौरव मिश्रा ने 93 गेंद में 58 रन, आशिफ अहमद ने 47 गेंद पर 28 रन और प्रदीप यादव ने 40 गेंद में 25 रन, उत्सव आनंद 27 गेंद में 22 और देवांश ने 10 रन की की पारी खेली. भोजपुर डीसीए की ओर से शिवम सिंह ने 42 रन खर्च करके 3 विकेट, अर्चित, हिमांशु और सन्नी ने 2-2 विकेट और अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया. कैमूर डीसीए के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर की टीम भी कैमूर की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करते हुए सात विकेट गंवाकर और 9 गेंद शेष रहते 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमे रित्विज सिंह ने 109 गेंद में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा अमर कुमार ने 59 गेंद में 36 रन, रितेश पाल 20, अर्जुन व प्रियांशु ने 15-15 रन और रिषभ पांडेय ने 10 रन की पारी खेली. कैमूर की ओर से सुर्यांश तिवारी ने 29 रन खर्च करके 2 विकेट, देवांश, आशिफ, अनुज और रिषभ ने 1-1 विकेट हासिल किया. रित्विज सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे. जबकि, ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel