12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : भभुआ एसडीपीओ सहित 11 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर भभुआ के एसडीपीओ समेत 11 पुलिसकर्मियों को शनिवार को डीजीपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को शाहाबाद रेज के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा देकर सम्मानित किया गया

भभुआ सदर. बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर भभुआ के एसडीपीओ समेत 11 पुलिसकर्मियों को शनिवार को डीजीपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को शाहाबाद रेज के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा देकर सम्मानित किया गया. उक्त प्रशस्ति पत्र कुदरा थानाक्षेत्र में वाहन चोरी से संबंधित मामले में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल टावर डंप के आधार पर रांची पुलिस के सहयोग से रांची, रोहतास, पटना आदि जिलों से चोरी की 07 स्कॉर्पियो गाड़ी की बरामदगी करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 10 अपराधियों की गिरफ्तारी कर कांड का सफल उद्भेदन करने और कुदरा थानाक्षेत्र में डेढ़ साल के बच्चे के खेलने के दौरान चोरी कर लिए जाने से संबंधित मामले में गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चोरी गये बच्चे को सकुशल बरामद करने के मामले में दिया गया है. उक्त दोनों घटना के उद्भेदन को लेकर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित जिले के 11 पुलिस अधिकारियों व जवानों को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. = अंतरराज्यीय वाहन सरगना पप्पू खान को सहयोगियों के साथ किया था गिरफ्तार गौरतलब है कि 23 जुलाई 2024 को गठित स्पेशल टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और 50 हजार के इनामी अशरफ अली उर्फ पप्पू खान को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर रांची व विभिन्न जगहों से चोरी के कमाये पांच लाख 45 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी सहित चोरी की छह स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो गाड़ी के 35 ऑनर बुक, मास्टर की, गाड़ियों के लॉक तोड़ने में प्रयुक्त होनेवाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये गये थे. इस दौरान उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार में अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय व 50 हजार के इनामी रोहतास जिले के कुशडिहरा गांव निवासी स्व शेख नशीन अहमद के बेटे अशरफ अली उर्फ पप्पू खान के अलावा रांची से गिरोह के सक्रिय सदस्यों में से पटना जिले के मालसलामी थानाक्षेत्र के नवाबगंज निवासी स्व मैनु के बेटे मो जॉनी उर्फ समीर और मो साहेब, सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रामपूजन सिंह के बेटे राजू कुमार सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया था. जबकि, उनसे पूछताछ में पप्पू खान की पत्नी सनहत खातून को रोहतास के अकबरपुर से पकड़ा गया है. जबकि, गैंग में शामिल रहे औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानाक्षेत्र के आजन गांव निवासी रामप्यारे राय के बेटे धनजीत कुमार और कोशडिहरा गांव निवासी कयामुद्दीन खान के बेटे मो सलमान को कैमूर पुलिस पहले ही वाहन चोरी मामले में जेल भेज चुकी थी. नाम-पदनाम वर्तमान पदस्थापन पुरस्कार राशि एसडीपीओ, भभुआ शिव शंकर कुमार पुनि अवधेश कुमार डीआइयू 7500- पुनि संजय कुमार रजक,साईबर थाना 7500 पुअनि टिंकू कुमार, थानाध्यक्ष सोनहन थाना 6000 पुअनि विकास कुमार,थानाध्यक्ष कुदरा थाना 6000 सिपाही बंटी शर्मा, अनुपु पदा कार्यालय भभुआ 3000 सिपाही कृष्ण मुरारी कुमार, डीआईयू 3000 सिपाही मो अमीनुलहक, डीआईयू 3000 सिपाही अरूण कुमार चेरो, डीआईयू 3000 सिपाही रवि रंजन अकेला, पुनि कार्या भभुआ अंचल 3000 सिपाही कृष्ण मुरारी कुमार, डीआईयू 3000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel