भभुआ नगर. आगामी छहअप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने वाले रामनवमी पर्व के दौरान शहर में निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित महामुंडेश्वरी सभागार में अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. अगर प्रतिबंध के बाद भी कोई व्यक्ति जुलूस के दौरान डीजे बजता है तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी तत्काल डीजे को जब्त करेंगे, साथ ही कहा जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं, जिले को जोन वार बांटते हुए जोनल पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि पर्व के दिन जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की भी जायेगी, बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे गतिशील रहेगा, जहां 24 घंटे के लिए पाली वार अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि रामनवमी पर्व को संपन्न कराने व किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे देखते हुए सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सादे लिबास में रहकर भी पुलिस बल हरेक तरह की गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. = थानाध्यक्ष व बीडीओ अपने क्षेत्र में रहेंगे भ्रमणशील जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि सभी थानेदार व प्रखंड विकास पदाधिकारी भी रामनवमी पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे व भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने नगर पर्षद व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा रामनवमी पर्व के दिन नगर की सड़कों की साफ सफाई करना सुनिश्चित करें तथा सभी चौक चौराहों पर स्वच्छ शीतल पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. = मंच बनाने के लिए लेना पड़ेगा परमिशन जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान अगर जगह-जगह मंच बनाया जाता है, तो इसका भी परमिशन लेना पड़ेगा, साथ ही जुलूस में हाथी-घोड़ा शामिल किये जाते हैं तो इसे लेकर भी संबंधित समिति के अध्यक्ष को परमिशन लेना होगा. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, जदयू नेता अजय सिंह, बिरजू पटेल, दिनेश गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

