13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से चैनपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया

चैनपुर. 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से चैनपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील सिंह के नेतृत्व में आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. रैली की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में आशा व स्वास्थ्य कर्मी हाथों में बैनर लिए नारे लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते रहे. रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है, जो बच्चों को आजीवन अपंग बना सकती है, लेकिन समय पर दी गयी पोलियो खुराक से इससे पूर्ण रूप से बचाव संभव है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील सिंह ने बताया कि 14 से 18 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पोलियो की बूंदें पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी हैं, इसलिए हर परिवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बच्चे इस अभियान के दौरान अपनी खुराक अवश्य लें. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता तभी संभव है, जब सभी अभिभावक जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel