25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : सेवानिवृत्त राजस्व कर्मियों की संविदा पर होगी नियुक्ति

जस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण कार्य बाधित न हो, इसे देखते हुए अब सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मियों को संविदा पर रखा जायेगा.

भभुआ नगर. राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण कार्य बाधित न हो, इसे देखते हुए अब सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मियों को संविदा पर रखा जायेगा. सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मी 27 से 31 मई के बीच किसी कार्य अवधि के दिन सेवानिवृत्ति प्राधिकार व पहचान पत्र के साथ अपर समाहर्ता कार्यालय पहुंचकर योगदान कर सकते हैं. इधर, संविदा पर राजस्व कर्मी को नियुक्त करने के लिए विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न परिस्थिति के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही लिखे गये पत्र में कहा है कि राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कार्य बाधित न हो, इसे दूर करने के लिए राजस्व कर्मचारी पद से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का संविदा के आधार पर नियोजन किया जायेगा. साथ ही कहा है कि सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मचारी जो संविदा के आधार पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं तो ऐसे कर्मचारी अपर समाहर्ता कार्यालय 27 से 31 मई के बीच किसी भी कार्य अवधि के दिन पेंशन प्राधिकार व पहचान पत्र के साथ आने पर संविदा के आधार पर नियोजन किया जायेगा. = हड़ताल पर गये राजस्व कर्मी पांच बजे तक लैपटॉप करेंगे जमा गौरतलब है कि हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इधर, विशेष सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि हड़ताल पर गये राजस्व कर्मियों के कारण कार्य बाधित ना हो, इसे देखते हुए राजस्व कर्मियों को दिया गया सरकारी लैपटॉप कल यानी सोमवार को सुबह 10 से पांच तक अंचल कार्यालय में जमा करा लिया जायेगा. = कल अंचल अमीन व पंचायत सचिव को दिया जायेगा प्रशिक्षण राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर रहने कारण कोई भी कार्य बाधित न हो, इसे देखते हुए सरकार वैकल्पिक व्यवस्था के रूप अमीन व पंचायत सचिव की तैनाती करने जा रही है. इधर, कल यानी सोमवार को राजस्व संबंधित मामले का ऑनलाइन निबटारा करने के लिए आईटी मैनेजर द्वारा सभी अंचल अमीन व पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अंचल अमीन व पंचायत सचिव से भी कार्य लिया जा सके. गौरतलब है कि बार-बार राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने के कारण राजस्व संबंधित व जाति, निवास, आय व एलपीसी सहित कई योजनाएं प्रभावित हो जा रही है, जिसके कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसे लेकर सरकार भी अब वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में जुट गयी है. राजस्व संबंधित कोई भी कार्य बाधित न हो इसके निबटारे के लिए सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मियों की तैनाती पंचायत में राजस्व संबंधित मामले का निबटारा के लिए की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel