11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 प्रतिशत डीबीटी कार्य पूरा नहीं करने वाले 38 विद्यालयों के एचएम से जवाब तलब

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा करेक्शन का 75 प्रतिशत डीबीटी कार्य समय पर पूरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

इ-शिक्षाकोष डाटा करेक्शन में लापरवाही पर सख्त हुए भभुआ बीइओ 24 घंटे में डाटा सुधार व स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी भभुआ नगर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा करेक्शन का 75 प्रतिशत डीबीटी कार्य समय पर पूरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. 75 प्रतिशत कार्य पूरा नहीं करने वाले संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को निर्देश जारी किये गये हैं. जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि निर्धारित अवधि के भीतर छात्रों के डाटा सुधार का कार्य विद्यालय स्तर से शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कई विद्यालयों द्वारा कार्य आधा-अधूरा किया गया है. जारी आदेश में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उल्लेख किया है कि डाटा करेक्शन का कार्य पूरा नहीं होने के कारण छात्रों की छात्रवृत्ति व अन्य डीबीटी राशि के हस्तांतरण में बाधा उत्पन्न हो रही है. इससे सीधे तौर पर छात्र-छात्राएं लाभ से वंचित हो रहे हैं, जो अत्यंत ही गंभीर विषय है. अधिकारियों द्वारा बार-बार वाट्सएप ग्रुप, एसएमएस व अन्य माध्यमों से निर्देश देने के बावजूद कुछ विद्यालयों ने इस कार्य में रुचि नहीं दिखायी, जो घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का परिचायक है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी निर्देश में स्पष्ट कहा है कि सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक 24 घंटे के अंदर इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों के डाटा सुधार का कार्य पूर्ण करें व अपने स्तर से स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित विद्यालय प्रधान के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी. विद्यालयों में डाटा करेक्शन अधूरा, सूची जारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी निर्देश में उन विद्यालयों की विस्तृत सूची संलग्न की है, जहां अब तक 75 प्रतिशत छात्र डाटा करेक्शन पूरा नहीं हो पाया है. जारी की गयी सूची में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरासन, एचएस सोनहन, नगर पालिका एमएस भभुआ, पीएस भभुआ-14, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय देनवां, गर्ल्स पीएस जिगनी, पीएस लीलापुर, यूपीजीएमएस मिथापुर, एनपीएस रावन सहित कुल 38 विद्यालय शामिल हैं. इन विद्यालयों में कई स्थानों पर दर्जनों छात्रों का डाटा अपलोड किया जाना अब भी शेष है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी प्रधानाध्यापकों को 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी छात्रों के डाटा को करेक्शन करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिये गये थे. लेकिन निर्देश के बाद भी 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा यह कार्य नहीं किया गया, जिसे लेकर सभी प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब किया गया है व 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel