13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : बाइक के धक्के से घर जा रहे साइकिल सवार की मौत

रफ्तार की मार. महरो गांव जा रहा था किसान, मोहनिया-बक्सर पथ पर हादसा

नुआंव. मोहनिया-बक्सर पथ पर सूर्यपुरा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक के धक्के से घर जा रहे साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान महरो गांव निवासी रामजी सिंह के बेटे जय प्रकाश सिंह यादव के रूप में की गयी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी महरो गांव के राजेश सिंह यादव ने कहा कि मंगलवार की शाम उनके ही गांव के 47 वर्षीय जयप्रकाश सिंह यादव सड़क से सटे धान की खेती कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सूर्यपुरा पुल स्थित यादव होटल के समीप तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार किसान को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह दूर जा गिरे. दुर्घटना में जय प्रकाश सिंह यावद के साथ बाइक सवार एक लोग गिर कर घायल हो गये. जबकि,बाइक पर सवार दो लोग घटनास्थल से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव को फोन कर एंबुलेंस बुलाया. दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जय प्रकाश को प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि, दूसरा व्यक्ति अस्पताल से फरार हो गया. एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सक ने जय प्रकाश को जांच के बाद मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इधर मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चले 47 वर्षीय मृतक के तीन बेटे निखिल 21 वर्ष, अभिषेक 19 व रितेश 16 वर्ष के साथ दो बेटियां हैं. पिता की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सिर से पिता का साया हटने के बाद इन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी वृद्ध दादा रामजी सिंह व मां के कंधों पर आ गयी है. पांच बच्चों में केवल एक बेटी की शादी हुई है. परिजन काफी सदमे में हैं. बाइक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं, सरकार से आश्रित को सड़क हादसे में मिलने वाली हर सुविधा को दिलवाने का आश्वासन दिया. इधर, हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर बाइक चालक के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे गर्रा गांव के बताये जाते हैं. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंच घायल को सदर अस्पताल भिजवाने का काम किया गया था. परिजनों ने बाइक स्वामी व चालक के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हे. पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel